आजमगढ़

Azamgarh news:पेड़ गिरा, तीन विद्युत पोल टूटा, यातायात व प्रभावित 

Azamgarh :गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर रोहूआ मार्ग पर गंभीरपुर में शुक्रवार की देर रात्रि एक पेड़ रोड पर गिर गया जिसमे विद्युत सब स्टेशन छाऊ से संचालित हो रही बिजली का पोल पेड़ से विद्युत तार सटा होने के कारण तीन विद्युत के पोल भी गिर गए जिसके कारण जहां बिजली व्यवस्था ठप हो गई वहीं रोड पर पेड़ गिरने कारण यातायात भी प्रभावित हो गया। जानकारी के मुताबिक 4 दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण ब्लॉक मोहम्मदपुर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर रोहूआ मार्ग पर गंभीरपुर स्थित चौहान बिल्डिंग मैटेरियल के सामने कई वर्षों पुराना पेड़ शुक्रवार की देर रात्रि अचानक गिर गया पेड़ से सटा तार होने के कारण रोड के किनारे लगे तीन विद्युत पोल भी टूट कर रोड पर गिर गए। पेड़ रोड पर गिरने के कारण जहां यातायात प्रभावित हो गया वही लगभग 20 घरों का विद्युत सप्लाई भी प्रभावित हो गई। शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण रोड से पेड़ हटाने के कार्य में जुट गया। वहीं बिजली विभाग भी बिजली आपूर्ति पूरी करने मे जुट गया। विद्युत सब स्टेशन छांऊ के जेई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि पेड़ गिरने की वजह से तीन पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं तीनों पोल को पुनः लगाकर जल्द से जल्द विद्युत बहाल कर दी जाएगी।

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!