मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना के तहत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

रामगढ़: मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना अबुआ आवास योजना के तहत शुक्रवार को उप विकास आयुक्त श्री आशिष अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ब्लॉक बी के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
*बैठक के दौरान परियोजना पदाधिकारी श्रीमती अनुजा राणा द्वारा मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं हो रहे विकास कार्यों की जानकारी उप विकास आयुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को दी गयी। मनरेगा अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मानव दिवस सृजन की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने प्रखंडवार मानव दिवस सृजन की स्थिति की समीक्षा की मौके पर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित कर योग्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पोटो हो खेल विकास योजना के तहत जिले के अलग-अलग पंचायत में निर्मित किए जाने वाले खेल मैदानों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिन पंचायत में अब तक खेल विकास योजना के तहत मैदान का निर्माण नहीं हो पाया है उनसे संबंधित प्रतिवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों से प्राप्त करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा योजनाओं के जियो टैगिंग, एरिया ऑफिसर एप, सोशल ऑडिट, नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट, पीएम जनमन योजना सहित अन्य योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों का ई केवाईसी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं मटेरियल पेमेंट के समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी प्रखंडों में तीव्र गति से भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।*
*बैठक के दौरान परियोजना पदाधिकारी श्री फणींद्र कुमार गुप्ता के द्वारा उप विकास आयुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना सहित अन्य आवास योजनाओं के तहत जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी दी गई। मौके पर उप विकास आयुक्त ने प्रखंडवार आवास योजना की समीक्षा की एवं अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर लाभुकों को आवास निर्माण हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने ने गंभीरता पूर्वक इस दिशा में कार्य करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जिनको योजना के तहत दूसरे अथवा तीसरे किस्त का भुगतान किया गया है उन्हें कार्य के अनुरुप नियम अनुसार मनरेगा से मास्टर रोल जेनरेट करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मनरेगा, जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, जिला समन्वयक आवास योजना, बीपीओ, रोजगार सेवको, प्रखंड समन्वयक सहित अन्य उपस्थित थे।



