कहानी में सच्चाई ही दर्शकों से जुड़ाव बनाती है,” कहते हैं शीज़ान खान, गंगा माई की बेटियां की सफलता पर


Mumbai:
अभिनेता शीज़ान खान, जो इन दिनों शो “गंगा माई की बेटियां” में नज़र आ रहे हैं, अपनी सादगी भरी अदाकारी और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। यह शो भारतीय मिट्टी की खुशबू और भावनाओं से भरी कहानी को बहुत खूबसूरती से पेश करता है। बातचीत में शीज़ान ने शो की असली खूबसूरती, अपने सफर और अमनदीप सिद्धू के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर खुलकर बात की।शीज़ान कहते हैं, “गंगा माई की बेटियां दर्शकों से इसलिए जुड़ पाई है क्योंकि इसकी कहानी सच्ची है। इसमें कुछ ज़्यादा दिखाने की कोशिश नहीं की गई — ये सीधी, भावनात्मक और असली कहानी है। यह भारत के दिल को दिखाती है, जहाँ आज भी रिश्तों, परिवार और संस्कारों की अहमियत है। गाँव की पृष्ठभूमि, सादगी भरे किरदार और सच्ची भावनाएँ इसे हर वर्ग के लोगों से जोड़ती हैं। जब कहानी सच्चाई से कही जाती है, तो वो अपने आप दिलों तक पहुँचती है।अपने अभिनय सफर पर बात करते हुए शीज़ान कहते हैं, “हर किरदार ने मुझे कुछ नया सिखाया है। हर प्रोजेक्ट के साथ मैंने इंसानी भावनाओं को और गहराई से समझा है और अपनी परफॉर्मेंस में ईमानदारी लाने की कोशिश की है। मेरे लिए असली ग्रोथ का मतलब है संतुलन — ज़मीन से जुड़े रहकर अपनी कला को और बेहतर बनाना।शीज़ान उन अभिनेताओं में से हैं जो हमेशा कुछ अलग और सोचने पर मजबूर करने वाले किरदार चुनते हैं। वो बताते हैं, “हाँ, ये मेरा जानबूझकर लिया हुआ फैसला है। मैं हमेशा ऐसे रोल करना चाहता हूँ जो कुछ नया कहें, जो मुझे चुनौती दें। कभी-कभी ये सोचकर डर भी लगता है कि दर्शक इसे कैसे लेंगे, लेकिन मुझे भरोसा है कि लोग सच्चाई और मेहनत को ज़रूर पहचानते हैं। अगर मैंने दिल से 100% दिया है, तो परिणाम चाहे जो भी हो, मैं खुश रहता हूँ।अपने को-स्टार्स के साथ रिश्ते पर बात करते हुए वो मुस्कुराते हैं, “हम सब सेट पर एक परिवार की तरह हैं। हम साथ हँसते हैं, एक-दूसरे की मदद करते हैं और लंबे शूटिंग घंटों में भी एक-दूसरे का साथ देते हैं। यही आपसी अपनापन स्क्रीन पर भी झलकता है।अमनदीप सिद्धू के साथ अपनी जोड़ी पर शीज़ान कहते हैं, “हमारे बीच बहुत अच्छा भरोसा और समझ है। हम एक-दूसरे को परफॉर्म करने की पूरी आज़ादी देते हैं। यही आपसी सम्मान हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को और बेहतर बनाता है। दर्शकों से जो प्यार मिल रहा है, वो हमें और मेहनत करने की प्रेरणा देता है।”



