आदतन अपराधी करण चक्रवर्ती पर चाकू से किया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार अन्य चार फरार, पुरानी रंजिश पर हुआ विवाद


मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडी मेले में पुरानी रंजिश के चलते चाकू वाजी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को संजीवनी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है इन आरोपियों ने करण चक्रवर्ती पर चाकू से प्राण घातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था जहां घायल को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज के दौरान एक पैर काटा गया है जिसका इलाज निजी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है,
आदतन अपराधी है घायल करण चक्रवर्ती,
चाकू बाजी की घटना में घायल हुए करण चक्रवर्ती गौतम जी की मडिया कुमार मोहल्ला थाना गड़ा क्षेत्र का निवासी है जो आदतन अपराधी है और इसका विवाद इन आरोपी अभिषेक विश्वकर्मा, सुजल रैकवार, हर्ष पटेल, ध्रुव कहार, आलोक सेन, गौरव उर्फ गौरी ठाकुर, चल आ रहा है जिसको लेकर चंडी मेला घूमने आए बदमाश करण चक्रवर्ती को इन बदमाशों ने रोक लिया और गाली गलौज करते हुए पुरानी रंजिश का बदला लेने के चलते चाकू से ताबडतोड चाकू से हमला कर दिया और आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए इस वारदात में घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई वारदात,
संजीवनी नगर थाना प्रभारी बी,डी, द्विवेदी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि घायल करण चक्रवर्ती गौतम जी की मडिया कुमार मोहल्ला गड़ा थाना क्षेत्र का निवासी है जो आदतन अपराधी है घायल कारण चक्रवर्ती की पुरानी रंजिश सुजल रैकवार से चल रही है जब वह मेला देखकर लौट रहा था इस दौरान सुजल और उसके अन्य साथियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर चाकू वाजी की घटना को अंजाम दिया है इस घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार चल रहे थे जहां पुलिस ने गौरव उर्फ गौरी ठाकुर और आलोक सेन को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है पुलिस का कहना है कि जल्दी अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



