आज़मगढ़ उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

आज़मगढ़: जमीन कब्जे को लेकर दबंगों का तांडव,

भाजपा नेता के घर पर ट्रैक्टर चढ़ाया – 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आज़मगढ़। जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावारामपुर गांव में जन्माष्टमी की शाम दबंगों ने तांडव मचा दिया। आरोप है कि जियाउद्दीन और उसके साथियों ने भाजपा नेता व शक्ति केंद्र संयोजक ओंकार गौड़ के घर पर ट्रैक्टर चढ़ाकर भारी नुकसान पहुंचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  पीड़ित ओंकार गौड़ ने बताया कि जियाउद्दीन और सदरूद्दीन लंबे समय से उनके घर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। शनिवार शाम करीब 10-15 लोग ट्रैक्टर और लाठी-डंडों के साथ घर पर पहुंचे। आरोप है कि दबंगों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर घर को क्षतिग्रस्त कर दिया, परिवार से गाली-गलौज की और मारपीट भी की। विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया।बिलरियागंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जियाउद्दीन, सदरूद्दीन समेत कुल 17 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!