शामली। कैराना कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। कांधला मार्ग पर स्थित एक आम के बाग में 32 वर्षीय असलम का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी आसमीन, उसके प्रेमी इंतजार और साले हारुन को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त धारदार छुरा और टेंपो भी बरामद हुआ है। सुबह बाग में मिला शवरविवार सुबह करीब 9:15 बजे नसीम कुरैशी के आम के बाग में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ कैराना श्याम सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की। मृतक की पहचान मोहल्ला खैल खालापार निवासी असलम के रूप में हुई। प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजहजांच में सामने आया कि असलम कैराना बस स्टैंड के पास एक बिरयानी की दुकान पर काम करता था। उसे अपनी पत्नी और इंतजार के अवैध संबंधों की जानकारी थी, जिसका वह विरोध करता था। इसी रंजिश में पत्नी आसमीन, प्रेमी इंतजार और साला हारुन ने मिलकर हत्या की साजिश रची। ऐसे दिया वारदात को अंजामशनिवार शाम असलम को टेंपो में बैठाकर कांधला मार्ग स्थित बाग में ले जाया गया, जहां उसका गला रेतकर कत्ल कर दिया गया। वारदात के बाद शव को बाग में छोड़ दिया गया। पुलिस की तत्परता से खुलासाएसओजी, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया। एसपी ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को ₹25,000 नकद इनाम देने की घोषणा की है।