अपराध

प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे यूपी में हाईअलर्ट

पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित, सीएम योगी ने 17 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

प्रयागराज

अतीक और उसके भाई की ताक में हमलावर धूमनगंज पुलिस स्टेशन के बाहर ही मौजूद थे। दोनों को पूछताछ खत्म होने के बाद पुलिस मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए लेकर चली तो पीछा किया गया। मेडिकल कॉलेज के पास मौका मिलते ही हमलावरों ने दोनों को गोलियों से भून दिया। हमला उस समय किया गया, जब मेडिकल कॉलेज के बाहर अतीक पुलिस वैन से नीचे उतरकर मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए आगे बढ़ा। एक आरोपी ने आगे बढ़कर अतीक के सिर से सटाकर गोली मार दी। इसी दौरान उसके साथियों ने भी फायरिंग कर दी।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट की सूचना। सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई। डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा ने अल्पसंख्यक बाहुल्य ज़िलों के कप्तानों से बात की और उन्हें सतर्क रहने का निर्देश दिया। योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को किसी भी उपद्रव से सख़्ती से निपटने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए। तीनों हमलावर मौके पर पकड़े गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज जाने के निर्देश दिए। संजय प्रसाद संभालेंगे प्रयागराज की कमान। बताया जा रहा है कि सीएम योगी के आदेश पर तत्काल प्रभाव से अतीक अशरफ की सुरक्षा में 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रयागराज के साथ कानपुर, लखनऊ समेत तमाम जिलों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!