ब्रेकिंग न्यूज़

तीन मृतक आश्रितों को डीएसओ ने दी रोजगार की सौगात

सुल्तानपुर

इम्तियाज़ रिज़वी 

जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने तीन उचित दर विक्रेता के निधन के बाद उनके बच्चों को रोजगार की सौगात दी है। शहर से सटे घरहां ग्राम निवासी जफर अली, अरमान अहमद निवासी चोपड़ा गली और नारायणपुर के निखिल सिंह को सस्ते गल्ले की दुकान का लाइसेंस जिला आपूर्ति विभाग में सौंपा गया है। मृतक आश्रितों को विरासत के रूप में दुकान सौंपी गई है। डीएसओ ने माला पहनाकर सभी नए उचित दर विक्रेताओं का स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर उचित दर विक्रेता संघ के पदाधिकारी मनोज दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Azmi India News

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!