अपराध

जुआ खेलने वाले 09 अभियुक्त गिरफ्तार, तास के पत्ते व 4430 रूपया बरामद

 

गंभीरपुर पुलिस जुआ खेलने वाले नौ अभियुक्तों को शनिवार की शाम लगभग 6:00 बजे गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान उनके पास से ताश के पत्ते वह 4430 बरामद किए।

जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना के उ.नि.विजय कुमार शुक्ल को शनिवार को सूचना मिली कि ग्राम खरहटी के स्मशान घाट पर कुछ व्यक्ति हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है।इस सूचना पर गंभीरपुर पुलिस मौके पर पहुँच कर शाम लगभग 6:00 बजे 09 व्यक्तियों को घेराबंदी करके मौके से पकड लिया। पकडे गए व्यक्तियों मे आलोक चौहान 24 वर्ष पुत्र चन्द्रभान चौहान,युवराज चौहान 22वर्ष पुत्र कलवंत चौहान,जयनाथ गौंड 46 वर्ष पुत्र केदार गौंड,हवलदार चौहान 32 वर्ष पुत्र स्व.हरिलाल चौहान,अरुण चौहान 65 वर्ष पुत्र स्व.बद्री नारायण चौहान,राम अवतार चौहान 44 वर्ष पुत्र बलिराम चौहान,हरी राम चौहान 55 वर्ष पुत्र बल्ली चौहान,नितिन चौहान 30 वर्ष पुत्र बासदेव चौहान,शंकर चौहान 52 वर्ष पुत्र राम बदन चौहान निवासी खरहटी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ है।गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से तास के पत्ते व 4430 रू.नगद बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस मु0अ0सं0 357/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!