ब्रेकिंग न्यूज़

विकास अधिकारी  ने कोटे आवंटन का लिया निर्णय

ग्राम प्रधान डिम्पल सिंह के अनुपस्थिति में ग्राम विकास अधिकारी  ने कोटे आवंटन का लिया निर्णय

बिंद्राबाजार आजमगढ़ 

आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर  ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो मे दिनांक 21 जनवरी 2023 दिन शनिवार को समय 11:00 बजे दिन में मां आग्वानी के स्थान पर ग्राम वासियों की उपस्थिति में 2 साल से रिक्त पड़े कोटे का आवंटन ब्लॉक के अधिकारी संजय पांडे ,एडीओ पंचायत श्रवण कुमार, ग्राम विकास अधिकारी चांदनी शुक्ला वह ग्राम प्रधान पति मानसिंह तथा ग्राम सभा के लगभग 40 सहयता समूह व समस्त ग्राम वासियों की मौजूदगी में शारदा आजीविका सहायता समूह को उचित दर दुकान कोटे का आवंटन किया ग्राम विकास अधिकारी चांदनी शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत में लगभग 40 सहायता समूह कार्यरत हैं जिला स्तर से जांच में शारदा आजीविका सहायता समूह का लेनदन व कार्य अच्छा मिला इसलिए हमें आदेशित किया गया है कि शारदा आजीविका समूह को कोटा आवंटन किया जाए जिसे समस्त ग्राम वसियों की उपस्थिति  मे शारदा आजीविका को कोटा आवंटित कर रहे हैं वही ग्राम वासियों का आरोप है कि रानीपुर रजमो एक बड़ी ग्राम पंचायत है जिसमें कई बड़े-बड़े पुरवे हैं ग्राम पंचायत में तीन उचित दर की दुकानें निर्धारित की गई है रामपुर में राम सिंह पहले पुर में अवधेश सिंह व रजमो खास के लिए हीरालाल सेठ को कोटा दिया गया था लगभग 2 वर्ष पूर्व हीरालाल  की मृत्यु हो गई 2 वर्षों से युक्त कोटे का राशन अवधेश सिंह बांट रहे थे कोटा आवंटन को लेकर ग्राम पंचायत में तीन बार ग्राम वासियो व अधिकारियों की बैठक हुई लेकिन निर्णय नहीं हुआ ग्राम वासियों का आरोप है कि रामपुर ,पहले पुर में कोटा चल रहा है तो यह कोटा रजमो खास के लोगों को मिलना चाहिए यह कोटा रामपुर के रहने वालों को दिया गया जो सरासर अन्याय है इस संबंध में उच्च अधिकारियों एवं कोर्ट तक हम सभी लोग जाएंगे जो निर्णय होगा वही हम मानेगे

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!