ब्रेकिंग न्यूज़

शिवपाल ट्रवेल्स के लोग भी लगे हुए थे मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए

आजमगढ़।
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनितिक दलों के लोग अपने अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने में जुटे हैं। ऐसे में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजामाबाद विधानसभा के गंधुवई गांव में चुनावी रैली आयोजित की गयी है।
इस रैली में शामिल होने के लिए लालगंज लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों की जनता उमड़ी हुई थी। लोगों को कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए बड़े पैमाने पर बसों का प्रबंधन किया गया था। इन्हीं बसों 14 बसें शिवपाल ट्रवेल्स की भी शामिल थी। दीदारगंज क्षेत्र की जनता को लाने वाली इन बसों को देखकर लोगों में चर्चा रही की जब शिवपाल की बसें भी लग गयी हैं तो कार्यक्रम सफल तो होगा ही। हालांकि शिवपाल ट्रवेल्स की बसें किसकी हैं। इस बात की जानकारी नहीं हो सकी।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!