ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़ः शादी में महंगे उपहार के नाम पर हुई थी ठगी…पुलिस ने ऐसे 12 लाख कराया वापस!

आजमगढ़। साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया पर लोगो से दोस्ती कर महंगे गिफ्ट फोन, डायमंड नेकलस व करोड़ों रुपये देने के बहाने साइबर ठगी करने वाले गैंग के सदस्यों से पीड़ित के बैंक खाते में 12 लाख रूपये वापस कराया। पुलिस के अनुसार, एक पीड़िता ने 14 मई 2023 को थाने में प्रार्थना पत्र दिया की इंस्ट्राग्राम पर लावरेनेश माइकल ने दोस्ती कर मेरे शादी में महंगे उपहार देने के नाम पर मुझसे करीब 32 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। उक्त अपराध के सफल अनवारण एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी एंव ठगी हुए पैसो को वापस दिलाने हेतु विशेष पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ द्वारा 20 जुलाई 2023 को साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ को स्थानांतरित किया गया था। मुकदमे का त्वरित निस्तारण, अभियुक्तो की गिरफ्तारी एंव फ्रॉड हुए पैसे की रिकवरी हेतु पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पाण्डेय के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना निरीक्षक विमल प्रकाश राय के नेतृत्व व मुख्य आरक्षी मनीष सिंह के सहयोग से उक्त अभियोग की विवेचना से 3 नाईजीरियन शातिर साइबर अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार कर उसके 07 अन्य सहयोगियों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायलय सी.जी.एम. के समक्ष प्रस्तुत किया गया है तथा अपराधियों के बैंक खाते से वादिनी के बैंक खाते में फ्रॉड हुए 12 लाख रूपये को जाँच के बाद साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ द्वारा वापस कराया गया है। पीड़िता द्वारा साइबर क्राइम थाना आज़मगढ़ द्वारा किये गए कार्य की सराहना की गई एवं ठगी हुए 12 लाख रूपये वापस मिलने पर आभार जताया।
गलत खाते में ट्रांसफर किए हुए 45 हजार रूपए मिले वापस
 
महराजगंज। महराजगंज पुलिस ने एक पीड़ित द्वारा गलत खाते में ट्रांसफर किए गए 45 हजार रूपए वापस कराया। पुलिस के अनुसार, महराजगंज थाना क्षेत्र के जामीलपुर निवासी प्रदीप सेठ पुत्र दीनदयाल ने 30 अप्रैल को एनसीआरपी हेल्पलाइन 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज कराया कि उसके खाते से 45 हजार रूपये 15 नवम्बर 2023 को गलत खाता में चला गया था। जिसकी शिकायत संख्या 23103240033232 पंजीकृत हुआ जो पोर्टल के माध्य से उक्त धनराशि 2 अप्रैल 2024 को होल्ड हो गया था। पीड़ित से सम्पर्क करने पर बताया कि भारतीय रेलवे में टेक्निशियन के पद पर बाराबंकी में नौकरी करता हूँ। पीड़ित द्वारा 2 मई 2024 को थाना स्थानीय के साईबर डेस्क पर होल्ड पैसा वापस कराने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया जिसपर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में कम्प्यूटर आरक्षी रईस अंसारी द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर पीड़ित के खाते से कटा हुआ 45 हजार रूपये वापस करा दिया।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!