ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़ः डीजे पर पसंदीदा गाना बजाने को लेकर विवाद, एक बराती की हुई मौत!

आजमगढ़। जिले के तहबरपुर बाजार में शुक्रवार की देर रात डीजे संचालकों व बरातियों में पसंदीदा गाना बजाने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई तो कई अन्य घायल हो गए। बरात रानी की सराय के सोनवारा से तहबरपुर के भुईधरपुर दलित बस्ती में गई थी। पुलिस एक को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रानी की सराय के सोनवारा से एक बरात शुक्रवार को तहबरपुर के भुईधरपुर दलित बस्ती में गई थी। पसंदीदा गाना बजाने को ले कर कुछ बरातियों का डीजे वाले से विवाद हो गया। बराती व घराती पक्ष के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। इसके बाद डीजे संचालक अपना डीजे लदा वाहन लेकर मौके से भाग निकला ताकि विवाद और न बढ़ने पाए। डीजे वाला तहबरपुर बाजार में पहुंच कर अपना गाड़ी रोक दिया। इसी बीच दो से तीन बाइक सवार छह बराती भी लाठी डंडे के साथ पीछा करते हुए पहुंच गए और डीजे वालों पर हमला बोल दिया। दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें बराती प्रदीप (28) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिवस (21) व प्रमोद (20) घायल हो गए। सूचना पर तहबरपुर थाना पुलिस के साथ ही एएसपी ग्रामीण व सीओ मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। मृतक प्रदीप एक पुत्र व दो पुत्रियों का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!