ब्रेकिंग न्यूज़

स्विमिंग पूल के किनारे बाथ टब में नहाने लगे सपा विधायक,…किया अनोखा विरोध प्रदर्शन!

लखनऊ। प्रदेश के कानपुर में बीजेपी के शासन काल में बने नाना राव पार्क में स्विमिंग को लेकर योगी सरकार ने कई वादे किए लेकिन, वो उन्हें पूरा नहीं कर पाई है। अभी तक इस पार्क का स्विमिंग पूल भी शुरू नहीं हुआ है। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सपा विधायक बाथ टब लेकर पहुंचे और स्विमिंग पूल के किनारे ही उसमें पानी भरकर बैठ गए।
कानपुर का नानाराव पार्क वैसे तो बहुत पुराना है। लेकिन, इसके रखरखाव और सौंदर्यीकरण को लेकर यूपी की योगी सरकार ने कुछ वादे किए थे और उन्हें पूरा कराने की बात कही थी। जिसमें यहां एक स्विमिंग पूल के निर्माण कर उसे चालू कराने की बात कही थी लेकिन, चुनाव से पहले आम जनता के लिए बनाया गया ये पूल अभी तक पूरी तरह से शुरू नही हुआ। जिसको लेकर पीएम मोदी के 4 मई को होने वाले चुनावी रोड शो से एक दिन पहले अमिताभ बाजपाई ने यहां पहुंचकर माहौल गर्म कर दिया।
सपा विधायक इस पार्क में एक छोटा सा बाथ टब लेकर पहुंच गए और उसमे पानी भर लिया। जिसके बाद वो पानी में बैठ गए। विधायक जी कभी टब में बैठते तो कभी लेटते और कभी बच्चों की तरह गुलाटियां खाने लगे. सपा विधायक के विरोध का ये तरीका अब चर्चा का विषय बन गया है।
नानाराव पार्क में बने तरणताल को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनवाया गया था। जिसे आम जनता एक लिए खोला जाना था लेकिन, आजतक ये जनता के लिए शुरू ही नहीं हो पाया है। सपा विधायक ने इस दौरान बैनर लगाकर भी योगी सरकार पर हमला किया और तंज कसते हुए कहा, ‘कानपुर के लोगों ना जाना भूल। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि जिस पार्क में पूल बना है वो सिर्फ सफेद हांथी की तरह है। इससे जनता को ने तो कोई लाभ मिला और न ही शहर के लोग गर्मी में यहां कोई आनंद उठा पा रहे हैं। ये सरकार की योजना का हाल है। उन्होंने कहा कि इस पूल को 2023 में शुरू हो जाना चाहिए था। अगर इसे चालू कराने में पैसों की दिक्कत थी तो हमें बता दीजिए हम क्षेत्र की जनता से चंदा कर के दे देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी कानपुर आने वाले हैं शायद अब ये पूरा हो जाए।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!