अपराध

प्रशासन द्वारा ही लगाए तले को तोड़ कर अपना खुद का ताला लगा गए बदमाश 

प्रशासन को दे गए खुली चुनौती

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कुड़वार/सुल्तानपुर-:

मोहम्मद सउद खान 

कुड़वार कस्बे में कौसर अली /पिता/शराफत उल्ला और जमाल/पिता/बरकत उल्ला दोनो का मकान है जो की कुड़वार कस्बे में स्थित है जिसका आपस में विवाद चल रहा है। और थाने से कुछ दिन पहले 145 करके थाने द्वारा ताला लगवाया गया था। जिसका मुकदमा एसडीएम साहब के यहां चल रहा है।और एक मुकदमा दीवानी में भी चल रहा है और बीती रात दिनांक 16/1/2023/23 को समय लगभग 9:00 बजे ही बदमाशो ने प्रशासन द्वारा लगाए हुए ताले को तोड़ कर अपना खुद का ताला लगा गए।तबस्सुम का कहना है कि कौसर के भाई के लियाकत के लड़के शाहरुख और उनके साथ छह से सात अन्य लोगों के साथ आए और थाने द्वारा लगाए गए ताले को तोड़कर अपना ताला लगवा दीया और चले गए। जब मुझे पता चला तो मैं तुरंत थाने पे एप्लिकेशन लेकर पहुंची ।जो की एप्लिकेशन थाने द्वारा रिसीव नहीं किया गया।उसे रात से लेकर अभी तक थाने का चक्कर काट रही है महिला।सबसे बड़ी बात यह है की प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है बदमाश

प्रशासन का ताला तोड़ कर खुद अपना ताला लगा गए बदमाश।

 

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!