शिक्षा

यूपी बोर्ड की 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू

58,85,745 छात्र- छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल

▶️लखनऊ:   यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू

58,85,745 छात्र- छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल

दो पालियों में आयोजित हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा ।पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक परीक्षा। दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5.15 तक होगी परीक्षा10वीं में 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं इंटर में 31 लाख 16 हजार 487 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

प्रदेश के सभी 75 जिलों में 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV,वॉइस रिकॉर्डर लगाया गया है नकल विहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर उठाए गए कदम।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने कन्ट्रोल रूम से निगरानी

अति संवेदनशील क्षेत्रों में STF और LIU कर रही निगरानी

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!