चीन में MBBS करने के बाद FMGE परीक्षा में आज़मगढ़ के डॉ. मिर्जा शफी बेग की सफलता,
परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर

आज़मगढ़। जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के बैरीडीह निवासी डॉ. मिर्जा शफी बेग ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) में शानदार सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा आयोजित इस कठिन परीक्षा में सफलता मिलने के बाद परिवार, गांव और पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।
डॉ. शफी बेग ने चीन से छह वर्षों तक MBBS की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद दिल्ली में आयोजित FMGE परीक्षा, जिसे पास करना विदेशी मेडिकल स्नातकों के लिए चुनौतीपूर्ण माना जाता है, में शानदार प्रदर्शन कर सफलता अर्जित की। बुधवार को घोषित परिणाम के बाद से उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
डॉ. शफी, जो छह भाइयों में सबसे छोटे हैं, के बड़े भाई डॉ. मिर्जा आदिल बेग (MBBS, MD) पहले से ही चिकित्सक हैं। वहीं, पत्रकार मिर्जा तारिक बेग, मिर्जा राशिद, सलीम और फहीम बेग भी इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
अपनी उपलब्धि पर खुशी जताते हुए डॉ. शफी ने कहा,
“कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद यह उपलब्धि मेरे लिए गर्व का क्षण है। मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने जिले में रहकर आम लोगों की सेवा कर सकूं।”
उनकी इस सफलता ने न केवल बैरीडीह गांव, बल्कि पूरे लालगंज क्षेत्र और आज़मगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है।