Azamgarh news :राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर “Run For Unity” कार्यक्रम का आयोजन


आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर “Run For Unity – 2025” कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
इस अवसर पर प्रत्येक थाने पर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, रिक्रूट आरक्षियों, छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सौहार्द का संदेश प्रसारित करना तथा युवाओं में देशभक्ति और सामाजिक समरसता की भावना को प्रबल करना रहा।
दौड़ के दौरान प्रतिभागियों द्वारा “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाए गए और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के राष्ट्रीय एकीकरण में योगदान को नमन किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारीगण एवं पुलिस बल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना व्यक्त की गई।
 
				 
					 
					 
					


