राज्य

‘अल्लाह से डरो, उसका कहर पड़ेगा तो…’, महाराष्ट्र नमाज विवाद पर अबू आजमी की BJP सांसद को चेतावनी


महाराष्ट्र के शनिवार वाडा में मुस्लिम महिलाओं के नमाज पढ़ने के विवाद पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने कहा मैं बीजेपी सांसद से कहना चाहता हूं कि अल्लाह से डर, अल्लाह का कहर पड़ेगा न तो पता नहीं चलेगा कहा चले गए. उन्होंने आगे कहा एक इंसान पूजा कर रहा है, नमाज पढ़ रहा है. उसके साथ बीजेपी के लोगों द्वारा यह बदतमीजी हो रही है. यह बर्दाश्त करने के काबिल नहीं है. सपा नेता बीजेपी संसद मेधा कुलकर्णी पर निशाना साधते नजर आए.

 

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!