बड़ी खबर: सपा नेता आज़म खान की तबियत बिगड़ी, दिल्ली प्राइवेट अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के रामपुर से पूर्व विधायक और समाजवादी नेता आज़म खान की तबियत अचानक बिगड़ गयी है. शुरुआत में खबर आई कि उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं. लेकिन उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान के मुताबिक आज़म खान की तबियत खराब है और उनकी सांस काफी फूल रही है. घर पर ही उनके फैमिली डॉक्टर देख रहे हैं. अगर हालत में सुधार नहीं हुआ तो दोपहर बाद दिल्ली ले जाएंगे. फिलहाल वे अभी रामपुर में घर पर ही हैं.
आज़म खान गुरूवार को अपने खिलाफ सुनवाई में एमपी-एमएलए कोर्ट में भी पेश नहीं हुए थे.उनके वकील ने हाजरी माफ़ी की एप्लीकेशन लगाईं थी. जिसमें उनकी तबियत बेहद खराब का हवाला दिया गया था. आज़म खान के मामलों में लगातार सुनवाई चल रही है.
दूसरी तरफ खबर ये हैं कि आज शाम को रामपुर में सर सैयद डे का कार्यक्रम है जिसमे मुख्य अतिथि आज़म खान पर कार्यवाही करने वाले सीनियर आई ए एस और मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह रहेंगे. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक और महान शिक्षाविद सर सय्यद अहमद खान की स्मृति में ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, रामपुर चैप्टर द्वारा आज सर सय्यद डे धूमधाम से मनाया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे हमीद लॉन, रामपुर में किया जाएगा. एएमयू के पूर्व छात्र इस अवसर पर अपने विचार साझा करेंगे और सर सय्यद अहमद खान के अवदान को याद करेंगे. आयोजन का उद्देश्य उनके विचारों और मिशन को समाज में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देना है.
कई हस्तियां होंगी शामिल
रामपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ. जमाल ए. खान ने कहा कि सर सय्यद अहमद खान का विज़न केवल अलीगढ़ तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने पूरे समाज को शिक्षा और जागरूकता के मार्ग पर अग्रसर करने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि रामपुर चैप्टर इस सोच को जीवित रखने के लिए सदैव सक्रिय रहेगा. इस मौके पर मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
वहीं, यश भारती अवार्ड प्राप्त ओलंपिक कोच मुनव्वर अंज़ार, एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, अलीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी डॉ. आज़म मीर खान, मुरादाबाद के एक्सपोर्टर नदीम अहमद और ग्रीनवुड के डायरेक्टर शाहिद खान ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.
आज़म के बजाय आंजनेय कुमार को चीफ गेस्ट बनाने पर चर्चाएं तेज
आज़म खान पिछले महीने सीतापुर जेल से जमानत पर छूट कर आये हैं. वह भी अलीगढ़ के पढ़े लिखे हैं ऐसे में रामपुर में सर सैयद डे पर ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आंजनेय कुमार सिंह को मुख्य अतिथि बनाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.