राजनीति

‘विकास नहीं बुर्का चाहिए’, बिहार के चुनावी माहौल में CM योगी ने किसके लिए कही ये बात?


बिहार चुनाव के बीच दानापुर विधान सभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिहार आए. दानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ऐसा बयान दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है. सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बिहार के चुनाव में यह विकास की बात नहीं कर रहे हैं. इनको विकास नहीं चाहिए, इनको बुर्का चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि आज जब बिहार को पहचान मिल रही है तो आपकी इस पहचान को फिर से धूमिल करने के लिए कांग्रेस और आरजेडी ने एक शिगूफा छोड़ा है कि विकास नहीं बुर्का चाहिए.

फर्जी वोट डलवाएंगे लेकिन चेहरा नहीं दिखवाएंगे- सीएम योगी

इस जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि फर्जी वोट डलवाएंगे लेकिन चेहरा नहीं दिखवाएंगे. तीर्थ यात्रा में विदेश जाएंगे, एयरपोर्ट पर चेहरा दिखाएंगे, अपना वहां पर पासपोर्ट दिखा के अपनी फोटो भी दिखाएंगे लेकिन बिहार में वोटिंग होगी तो कहेंगे कि नहीं बुर्का को छेड़ो मत, चेहरा दिखाओ मत, फर्जी वोट डलवाने दो. जिससे बिहार के गरीबों के हकों पर फिर से डकैती डाली जा सके.

माफिया राज नहीं चलेगा- योगी

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी आज यह साजिश कर रही है. लेकिन इनकी साजिश सफल नहीं होने पाएगी. अब इनकी साजिश को सफल नहीं होने देना है. बिहार के सामने कांग्रेस और आरजेडी ने पहचान का संकट खड़ा किया था. याद करिए इन लोगों ने हर जिले में एक बड़ा माफिया पाल डाला. ये लोग यहां का पैसा दुनिया के बैंकों में जमा करके आने वाली कई पीढ़ियों के लिए खजाना वहां भर देते थे. लेकिन अब पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार नहीं चलेगा, माफिया राज नहीं चलेगा और जो भी भ्रष्टाचार फैलाएगा गरीब के हक पर डकैती डालेगा उसकी जगह जेल में होगी.

Deepotsav 2025: अयोध्या दीपोत्सव में एक बार फिर से रचेगा इतिहास, बनेंगे दो गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!