देश

‘राहुल गांधी ने 33% हिस्सेदारी की बात कही थी’, बिहार चुनाव को लेकर CEC बैठक में खरगे के सामने महिलाओं का हंगामा


कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद पार्टी मुख्यालय में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने महिला कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की.

उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी ने टिकट बंटवारे में 33% महिलाओं की हिस्सेदारी का वादा किया है, तो फिर उसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा. महिला कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वे सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए मेहनत कर रही हैं, लेकिन टिकट “डमी कैंडिडेट्स” को दिए जा रहे हैं, जिससे वास्तविक कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने जाहिर की नाराजगी
मीडिया से बातचीत में एक कांग्रेस वर्कर ने कहा, ‘कहा गया था कि जो लोग स्क्रीनिंग कमेटी में होंगे और जिनकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी, उन्हें टिकट दिया जाएगा. लेकिन कृष्णा अल्लावरु और राजेश राम जैसे कुछ नेता महिलाओं से कड़ी मेहनत करवाते हैं, उन्हें घर-घर भेजते हैं, और अंत में धोखा देते हैं. राहुल गांधी ने युवाओं और महिलाओं को सम्मान देने का जो वादा किया था, उसे कृष्णा अल्लावरु तोड़ रहे हैं. हम कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. बिहार इसे स्वीकार नहीं करेगा. इसका नतीजा आप देखेंगे, हम चुप नहीं बैठेंगे.’

बैठक में राहुल गांधी नहीं थे शामिल
इस बैठक में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन भी मौजूद थे.

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!