राजनीति

तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर, जनसुराज ने कर दिया राघोपुर से उम्मीदवार का ऐलान


Bihar Election:  जनसुराज पार्टी ने तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट से अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. इस सीट से प्रशांत किशोर खुद मैदान में नहीं उतरे हैं. जनसुराज ने चंचल सिंह को राघोपुर सीट से उतारा है. इसका मतलब यह है कि अब प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की संभावना कम ही है क्योंकि उनके रोहतास जिले की करगहर और वैशाली जिले की राघोपुर सीट पर ही चुनाव लड़ने की संभावना थी. उन दोनों ही सीटों पर जनसुराज ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. 

13 अक्टूबर को जारी की थी पहली लिस्ट
इससे पहले 13 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इस सूची में कुल 65 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था, जिसमें मुख्य रूप से 19 सुरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी शामिल थे.

कुछ दिन पहले जारी की थी पहली लिस्ट
जन सुराज पार्टी ने गुरुवार (9 अक्टूबर,2025) को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. जन सुराज ने बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इस सूची में 51 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम हैं. उन्होंने बताया कि जन सुराज ने वाल्मीकिनगर से दिग नारायण प्रसाद, लौरिया से सुनील कुमार, हरसिद्धि से अवधेश राम, ढाका से लाल बहादुर प्रसाद, सुरसंड से उषा किरण, रुन्नीसैदपुर से विजय कुमार साह, बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज आलम, निर्मली से राम प्रवेश कुमार यादव और सिकटी से राघिब बबलू को प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह कोचाधामन से अबु फारूक को, अमनौर से अरफोज आलम को, बायसी से शाहनवाज आलम को, और प्राणपुर से कुणाल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी की ओर से दरभंगा से आरके मिश्रा, मुजफ्फरपुर से डॉ. अमन कुमार दास, और गोपालगंज से डॉ. शशि शेखर सिन्हा प्रत्याशी होंगे.रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह, सहरसा से किशोर कुमार मुन्ना, और छपरा से जयप्रकाश सिंह चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. सोनपुर से चंदन लाल मेहता और मोतिहारी से डॉ. अरुण कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है.

बिहारशरीफ से दिनेश कुमार पेश करेंगे दावेदारी
बिहारशरीफ से दिनेश कुमार, पटना कुम्हरार से केसी सिन्हा, नालंदा से कुमारी पूनम सिन्हा, आरा से विजय कुमार गुप्ता, करहगर से रितेश रंजन पांडेय, गोह से सीताराम दुखारी, नबीनगर से अर्चना चंद्रा, बोधगया से लक्ष्मण मांझी, दरभंगा (ग्रामीण) से शोएब खान, और बनियापुर से श्रवण कुमार महतो चुनावी मैदान में जन सुराज के प्रत्याशी होंगे.उम्मीदवारों की इस पहली सूची में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि वे इस चुनाव में पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बनाएंगे.

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!