खेल

कोहली हैं किंग, तो स्मृति मंधाना बनीं ODI क्रिकेट की ‘क्वीन’, ऐसा करने वाली पहली क्रिकेटर बनीं


स्मृति मंधाना ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जो इससे पहले कोई नहीं कर पाया. महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में मंधाना दुनिया की ऐसी पहली क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में (Most ODI Runs in a Calender Year) 1000 रन बनाए हों. उन्होंने यह मुकाम वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हासिल किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 18 रन बनाते ही विश्व रिकॉर्ड बना दिया.

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका की बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने एक ही साल में 970 ODI रन बनाने का कीर्तिमान बनाया था. यह रिकॉर्ड लगभग 28 साल तक क्लार्क के नाम रहा, लेकिन मंधाना अब उनसे आगे निकल गई हैं. बताते चलें कि मंधाना ने साल 2025 में अभी तक चार शतक और 3 फिफ्टी लगाई हैं.

  • स्मृति मंधाना – 1,000+ रन
  • बेलिंडा क्लार्क – 970 रन
  • लॉरा वुल्वार्ट – 882 रन

स्मृति मंधाना साल 2025 में अभी सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. वो हजार रन का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. 2025 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी भारत की प्रतिका रावल हैं, जो इस साल 800 से अधिक रन बना चुकी हैं.

 

अपडेट जारी है…

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!