ब्रेकिंग न्यूज़

केस से नाम हटाने को रुपए लेते दरोगा का वीडियो वायरल… सीओ सिटी करेंगे जांच

आजमगढ़। जिले के कंधरापुर थाने पर तैनात एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा एक दुकानदार से रुपये लेते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि मारपीट के केस से नाम हटाने के लिए दरोगा ने बतौर रिश्वत हजारों रुपये लिए। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कंधरापुर कस्बे का बताया जा रहा है। भूमि विवाद को लेकर बीते दिनों कस्बे में मारपीट हुई थी। दरोगा के रुपये देने वाला दुकानदार इस मारपीट में आरोपी है। इस मामले की विवेचना कंधरापुर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर धर्मराज यादव को दी गई है। दरोगा आरोपी व्यापारी के मकान में रहते भी हैं।

Azmi India News

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!