CM रेखा गुप्ता ने सज धजकर रखा करवाचौथ का व्रत, पति के साथ शेयर की तस्वीरें


अपने पति मनीष गुप्ता के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.

सीएम रेखा गुप्ता ने लिखा, “मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में आज करवाचौथ के पावन अवसर पर सम्मानित अतिथियों एवं परिवारजनों के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की और सभी रस्में पूर्ण कीं.”

इसके आगे सीएम ने कहा, “यह पर्व दांपत्य के सौंदर्य का प्रतीक होने के साथ-साथ उस संस्कृति का उत्सव भी है जिसमें नारी अपने परिवार और समाज के सुख-समृद्धि के लिए स्वयं को समर्पित करती है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी भारतीय परंपराएं और त्यौहार हमें सदैव यह स्मरण कराते हैं कि पारिवारिक मूल्य और सार्वजनिक कर्तव्य एक-दूसरे के पूरक हैं.

सीएम ने सभी समस्त सुहागिनों को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका जीवन सदैव प्रेम, सौभाग्य और सम्मान से परिपूर्ण रहे.
Published at : 10 Oct 2025 11:39 PM (IST)