पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह करेंगी प्रशांत किशोर से मुलाकात, RJD नहीं जन सुराज में होंगी शामिल?

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. बिचार चुनाव के बीच शुरू हुए इस विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. पवन सिंह की पत्नी ज्योति आज (शुक्रवार, 10 अक्टूबर) की दोपहर 2.00 बजे प्रशांत किशोर से मुलाकात करने वाली हैं. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह जन सुराज में शामिल होने वाली हैं?
इससे पहले ज्योति सिंह ने पुष्टि की थी कि उन्होंने तेजस्वी यादव की पार्टी RJD के कुछ नेताओं से बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि वह अपने क्षेत्र के लिए काफी समय से काम कर रही थीं और राजद के कुछ लोगों से सीधा संपर्क में थीं. इसके बाद से अटकलें लगनी लगी थीं कि ज्योति सिंह बिहार चुनाव से पहले आरजेडी का हिस्सा बन सकती हैं.
अगस्त में ज्योति सिंह ने तीन सीटों पर किया था काम
अगस्त 2025 में ज्योति सिंह ने काराकाट, नबीनगर और डिहरी में जनसंपर्क अभियान चलाया था. ये तीनों क्षेत्र राजपूत बहुल हैं और काराकाट लोकसभा में आते हैं. ज्योति सिंह ने घर-घर जा कर लोगों से पर्सनली बात की थी. इस दौरान भी ज्योति और उनके पति पवन के बीच तलाक की चर्चा तेज थी.
ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह पर लगाए क्या आरोप?
ज्योति सिंह ने पावर स्टार पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने शादी के बाहर महिलाओं से संबंध रखने, उन्हें गर्भपात की दवा जबरन खिलाने, घर में एंट्री न देने और प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इस बीच ज्योति सिंह ने यह भी दावा किया था कि पवन सिंह ने अपने घर के बाहर पुलिस खड़ी की है. ऐसे में उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें जेल जाना पड़ता है तो वह आत्महत्या कर लेंगी.
यह विवाद इतना बढ़ गया कि पवन सिंह को अपनी छवि साफ करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी, जिसमें उन्होंने दावा किया कि ज्योति सिंह ‘ड्रामा’ कर रही हैं और विधायक बनने के लिए गलत तरीके की राजनीति कर रही हैं. पवन सिंह ने यह भी कहा था कि उनके ससुर यानी ज्योति सिंह के पिता ने उन्हें एक ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था कि ज्योति को विधायक बना दो, फिर चाहे उसे रखो या फिर छोड़ दो.