आजमगढ़ में मेला परिसर में घुसी हूटर लगी स्कॉर्पियो, पंडाल समिति और नगरवासियों ने पकड़ा, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़। शारदीय पूर्णिमा पर नगर पंचायत कटघर लालगंज में आयोजित भरत मिलाप मेला देर रात अचानक हंगामे का कारण बन गया। रात करीब 3 बजे एक काली स्कॉर्पियो हूटर बजाते हुए पुलिस सुरक्षा घेरा तोड़कर मेला परिसर में घुस गई।
पंडाल समिति के सदस्यों ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक गाड़ी लेकर बाजार की ओर भाग निकला। नगरवासियों की सूचना पर लालगंज ठाकुरद्वारा के पास पुलिस ने स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। जांच में गाड़ी के भीतर हूटर लगातार बजता पाया गया।
चौकी प्रभारी लालगंज ने चालक सहित वाहन को पुलिस चौकी ले जाकर पूछताछ शुरू की। स्थानीय निवासी दिनेश सोनकर, विजय शास्त्री और मनोज सोनकर ने इस घटना को पुलिस की गंभीर लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मेला परिसर में ट्रक घुसने से हादसा हो चुका है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ।
नगरवासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सुरक्षा में ढिलाई जारी रही, तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने वाहन और चालक की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।