आजमगढ़: थाना बिलरियागंज पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाले वांछित युवक को गिरफ्तार किया

आज़मगढ़-: थाना बिलरियागंज पुलिस ने बुधवार को आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोपित वांछित युवक फरहान पुत्र रियाजुद्दीन को मधनापार तिराहे से गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, थाना बिलरियागंज क्षेत्र की एक महिला ने 10 सितंबर को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 सितंबर को फरहान ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक मनीष कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी फरहान को मधनापार तिराहे से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से आवश्यक साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे भेजा गया।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या अपराध संबंधित गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
फरहान ने महिला की आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड की
थाना बिलरियागंज में मुकदमा दर्ज और विवेचना शुरू
बुधवार को मधनापार तिराहे से वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।