आज़मगढ़ उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

लाखों की हेराफेरी का खुलासा: पोखरी खुदाई में गबन, चार अधिकारी दोषी पाए गए

आजमगढ़। ग्राम पंचायत कुंजी, विकास खंड जहानागंज में पोखरी खुदाई कार्य में बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता रामनवल पुत्र हरीराम की शिकायत पर हुई जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

जिला स्तरीय अधिकारी और तकनीकी टीम की जांच में पाया गया कि पोखरी का कार्य कभी शुरू ही नहीं हुआ, लेकिन कागजों पर इसे पूरा दिखाकर मनरेगा के तहत 3,78,713 रुपये का भुगतान चार किस्तों में कर दिया गया।

जांच रिपोर्ट में लाखों रुपये के दुरुपयोग की पुष्टि हुई और चार अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया। इनमें—

  • जनार्दन सिंह (तत्कालीन सहायक विकास अधिकारी, सेवानिवृत्त) – ₹75,777

  • राजेश कुमार (सहायक विकास अधिकारी, आईएसबी) – ₹49,245

  • मनोज कुमार सिंह (ग्राम पंचायत अधिकारी) – ₹1,25,022

  • प्रमोद कुमार सिंह (तकनीकी सहायक) – ₹1,25,022

इन पर वित्तीय अनियमितता और गबन का आरोप साबित हुआ है।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) और जिला पंचायत राज अधिकारी को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!