ब्रेकिंग न्यूज़

फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पर सभासद ने धमकी और अभद्रता का लगाया आरोप,

मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों से शिकायत

आज़मगढ़।
फूलपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल पर वार्ड नंबर 10 की सभासद अनवरी बेगम ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सभासद का कहना है कि अध्यक्ष ने उनके पुत्र मोहम्मद रफीक को फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में एक ऑडियो-वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

अनवरी बेगम ने मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्रालय, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

मामले की पृष्ठभूमि

  • एक सप्ताह पहले नगर की विद्युत व्यवस्था को लेकर मोहम्मद रफीक और अध्यक्ष बरनवाल के बीच विवाद हुआ था।

  • आरोप है कि अध्यक्ष ने उस समय भी फोन पर गाली-गलौज व धमकी दी थी।

  • 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत बैठक में पुराने विवाद को उठाते हुए अध्यक्ष ने रफीक को गाली दी, जान से मारने की धमकी दी और बैठक से बाहर निकालने की कोशिश की।

  • जब सभासद अनवरी बेगम मौके पर पहुंचीं, तो उनके साथ भी अभद्रता हुई और उनके सामने दोबारा उनके पुत्र को धमकी दी गई।

इस पूरे मामले में अब अधिकारियों की कार्रवाई का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!