मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), संवाददाता गिरीश नारायण तुरकौलिया थाना क्षेत्र के निमोईया गाँव में मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। मृतका की पहचान उमाशंकर प्रसाद की पत्नी चन्दा देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, चन्दा देवी अपने घर में मौजूद थीं, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तुरकौलिया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की तलाश और पहचान के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है और शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।