आज़मगढ़ उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़: पारिवारिक विवाद में कुल्हाड़ी से मां की हत्या करने वाला बेटा 24 घंटे में गिरफ्तार

आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। मकान बंटवारे के विवाद में बेटे ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, 21 अगस्त को प्रवीण कुमार पाण्डेय ने थाना अतरौलिया में तहरीर दी कि उनके सगे भाई प्रवण कुमार पाण्डेय उर्फ मनीष (35 वर्ष) ने अपनी मां विजयकान्ति देवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में उनकी गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आईं। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और दबिश शुरू कर दी। आज सुबह करीब 8 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी प्रवण कुमार पाण्डेय को सौ शैय्या अस्पताल तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ थाना कप्तानगंज में भी मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!