आज़मगढ़ उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

गोवध मामले में हिरासत में लिया गया अभियुक्त पुलिस चौकी से फरार, सिपाही निलंबित

आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के सेमरी पुलिस चौकी से गोवध मामले में हिरासत में रखा गया अभियुक्त मोहम्मद अशरफ पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। घटना सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, अभियुक्त मोहम्मद अशरफ सरायमीर थाना क्षेत्र का निवासी है। उसे गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 20 अगस्त को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान लापरवाही का फायदा उठाकर वह पुलिस चौकी से भाग निकला।

इस घटना पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि अभियुक्त की निगरानी की जिम्मेदारी सिपाही रविंद्र को दी गई थी, लेकिन उसने अपने कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही बरती। इसी का फायदा उठाकर अभियुक्त फरार हुआ।  घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से सिपाही रविंद्र को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर लगातार छापेमारी कर रही हैं।

 

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!