फेसबुक आईडी हैक कर उड़ाए 53 हजार, साइबर अपराधियों ने बनाया नाबालिग को शिकार

आजमगढ़। जनपद में साइबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अपराधी नए-नए तरीकों से आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला मेहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है, जहाँ एक नाबालिग लड़की की फेसबुक आईडी हैक कर साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से 53,900 रुपये उड़ा लिए।
पीड़िता निधि ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी बनाई गई थी। 11 और 12 अगस्त 2025 को साइबर अपराधियों ने आईडी हैक कर यूनियन बैंक खाते से चार ट्रांजेक्शन करते हुए कुल 53,900 रुपये निकाल लिए।
घटना की जानकारी होते ही पीड़िता ने मेहनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, “पीड़िता की तहरीर प्राप्त हुई है। साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि साइबर ठगों से बचाव के लिए नागरिकों को कितनी सजगता और सुरक्षा उपाय अपनाने चाहिए।