आज़मगढ़ उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

आज़मगढ़: सड़क हादसे में युवक की मौत, पास ही स्टार्ट हालत में मिली बाइक

अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आज़मगढ़। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लखमीपुर पेट्रोल पंप के समीप एनएच-28 पर करीब साढ़े नौ बजे हुआ।

मृतक की पहचान विनोद निषाद (28) पुत्र टिल्ठू निषाद, निवासी तमरुआ गांव, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह सुबह बाइक से घर से निकला था, तेल भराने और कुछ कागजात ऑनलाइन कराने के लिए। लेकिन पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर पहले ही उसकी क्षतिग्रस्त लाश सड़क किनारे डिवाइडर के पास मिली।

पास ही उसकी बाइक स्टार्ट हालत में खड़ी मिली। स्थानीय ग्रामीणों का अनुमान है कि विनोद लघुशंका के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई मनोज निषाद ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

विनोद पांच भाइयों और एक बहन में तीसरे नंबर का था। वह दो बच्चों का पिता था और लुधियाना में सिलाई-कढ़ाई का काम करता था। हाल ही में वह अपने भाई की शादी में शामिल होने मई महीने में घर आया था। हादसे की खबर से घर में कोहराम मच गया है। पत्नी सीमा और मां सावित्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

कप्तानगंज थाना प्रभारी देवेन्द्र नाथ दुबे ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!