आज़मगढ़ उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

मरीज के परिजनों और सुरक्षाकर्मी में मारपीट, CCTV फुटेज से सच सामने लाने की तैयारी

आजमगढ़। मड़या क्षेत्र स्थित लाइफलाइन अस्पताल में मंगलवार को मारपीट और हंगामे की घटना ने माहौल गरमा दिया। एक मरीज के परिजन ने अस्पताल के सुरक्षाकर्मी पर बदसलूकी और हाथापाई का आरोप लगाया, जबकि अस्पताल प्रशासन ने CCTV फुटेज में उलटी कहानी बताई है।

राहुल यादव (निवासी बलिया) के दादा अस्पताल में भर्ती हैं। राहुल का कहना है कि जब वह गेट से बाहर निकल रहे थे, तो ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ बदसलूकी की। विरोध करने पर सुरक्षाकर्मी ने उन पर हाथ उठा दिया और मारपीट शुरू कर दी। हंगामे के बाद सुरक्षाकर्मी मौके से फरार हो गया।

अस्पताल के एमडी डॉ. पीयूष सिंह यादव का दावा है कि CCTV फुटेज साबित करेगा कि राहुल ने ही पहले सुरक्षाकर्मी पर हाथ उठाया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी अपने कर्तव्य का पालन कर रहा था और नियमों के तहत कार्रवाई कर रहा था। फुटेज पुलिस को सौंपा जाएगा।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज और दोनों पक्षों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था और मरीज-परिजनों के बीच संवाद पर भी सवाल खड़े करती है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!