आज़मगढ़ उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़ में फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले दो कर्मियों की सेवा समाप्त, वेतन रिकवरी का आदेश

आजमगढ़। जनपद में तथ्यों को छुपाकर अनुकंपा के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले दो शिक्षा कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। बेसिक शिक्षाधिकारी (BSA) राजीव कुमार पाठक ने सोमवार को सहायक अध्यापक आलोक कुमार सिंह और नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक अभय कुमार श्रीवास्तव की सेवा समाप्त करते हुए उनके वेतन की रिकवरी का आदेश जारी किया।

UP News: यूपी के इस जिले में कितने फर्जी शिक्षक? अब तक 72 बर्खास्त, 18 हो  चुके गिरफ्तार

जांच में खुलासा हुआ कि कुसुम सिंह, सहायक अध्यापिका, की मृत्यु वर्ष 2005 में हुई थी। उनके पुत्र आलोक कुमार सिंह ने 2010 में यह दर्शाते हुए नौकरी प्राप्त की कि परिवार में कोई अन्य आश्रित रोजगारशुदा नहीं है, जबकि उस समय उनके पिता अनिल कुमार सिंह इंटर कॉलेज सुंदरपुर में कार्यरत थे और 2022 में सेवानिवृत्त हुए।

इसी तरह पुष्पा श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका, की मृत्यु 2008 में हुई थी। उनके पुत्र अभय कुमार श्रीवास्तव ने 2013 में कनिष्ठ लिपिक पद पर नौकरी पाई, जबकि उनके पिता गिरीशचंद श्रीवास्तव मानचित्रकार के पद पर कार्यरत थे और 2009 में रिटायर हुए।

दोनों मामलों में शिकायत मिलने के बाद हुई जांच में आरोप सही पाए गए। BSA ने सेवा समाप्ति के साथ वेतन की रिकवरी के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेज दिया है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग और जिले में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!