खेत में खून से लथपथ मिला बुजुर्ग का शव, धारदार हथियार से हत्या से गांव में दहशत

आजमगढ़ (बरदह):
जिले के बरदह थाना क्षेत्र के उसरगावां गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। गांव निवासी 80 वर्षीय राजबहादुर उर्फ मंगल सिंह की खेत पर बने मकान के बरामदे में सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
रविवार सुबह ग्रामीणों ने जब खेत की ओर रुख किया तो खून से लथपथ शव देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
कैसे हुआ खुलासा?
-
राजबहादुर की ससुराल गाजीपुर जनपद के सादियाबाद में है, जहाँ उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं।
-
वह अकेले उसरगावां में अपने खेत के पास बने मकान में रहते थे।
-
शनिवार रात करीब 9 बजे वह गांव के घर से खेत पर सोने गए थे।
-
रात में किसी अज्ञात हमलावर ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
-
उनके सिर और कंधे पर गहरे घाव पाए गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
-
सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
-
बरदह थाना पुलिस और सीओ सिटी शुभम तोदी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
-
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
-
आसपास के लोगों से पूछताछ और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
परिजनों का दर्द और गांव का माहौल
घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
गांव में इस हत्या के बाद दहशत और सन्नाटा पसर गया है।
बरदह थाना प्रभारी ने कहा:
“मामले की गहन जांच की जा रही है, फॉरेंसिक टीम को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”