नर्स का योगदान मानवता के लिए बहुमूल्यःसांसद निरहुआ…क्रिश्चियन हॉस्पिटल स्कूल आफ नर्सिंग में लैंप लाइटिंग तथा प्रतिज्ञा का कार्यक्रम आयोजन!

आजमगढ़ क्रिश्चियन हॉस्पिटल सेवा संस्थान द्वारा संचालित क्रिश्चियन हॉस्पिटल स्कूल आफ नर्सिंग में लैंप लाइटिंग तथा प्रतिज्ञा का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य दिनेश लाल यादव (निरहुआ) व आईआईएम के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार सिंह उपस्थित हुए और सभी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन करते हुए उनके शिक्षा के नई शुरूआत की बधाई और शुभकामनाएं दिए। छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन में सांसद निरहुआ ने नर्सिंग के क्षेत्र में जिन छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया है वह मानवता को अपना बहुमूल्य जीवन समर्पित किया है यह क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहां लोगों के स्वास्थ्य के देखभाल की जाती है और यह देखभाल इन्हीं नर्स के द्वारा की जाती है अतः इनका योगदान मानवता के लिए बहुत ही बहुमूल्य है। विद्यालय के निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह ने छात्रों के प्रोत्साहन में कहा कि ये जो नए छात्र अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन की शुरुवात कर रहे हैं यही छात्र छात्रा आगे चलकर मानवता की देखभाल करते हुए सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगे और इस संस्था का नाम और अपने मां-बाप का नाम आगे ले जाएंगे। इस असवर पर बिजनेस मैनेजर बीना सिंह, प्रिंसिपल श्रीमती आवनी एन आर, जिजिल बी, श्रीमती राजी जीजिल बी, संदीप मौर्य, सूर्यभान चौहान, जय सिंह, श्री राम यादव, अरविंद कुमार, सर्वेश कुमार सिंह, भूपेंद्र राम, सोनिया यादव, ज्योति यादव, जूली सिंह, गरिमा यादव, शिवानंद यादव, खुशबू, आदित्य, अंकुर व अन्य सभी शिक्षक गण तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रतिज्ञा ली गई कि वह अपनी नर्सिंग के क्षेत्र में अपना संपूर्ण योगदान देंगे।



