राज्य

अपना गढ़ को दिनेश जैसा एक नौजवान ने ढहा..अखिलेश पर पीएम मोदी का तंज!

आजमगढ़।      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजमगढ़ को कई बड़ी सौगातें दी। पीएम मोदी ने कहा कि आज केवल आजमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के विकास के लिए कई विकास परियोजनाओं का यहां से शुभारंभ हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
रविवार को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 में जो शिलान्यास किये गये वो चुनाव के लिए नहीं किए और उनका उद्घाटन हो चुका है। आज विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है। 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं। पीएम मोदी ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था जब दिल्‍ली से कोई कार्यक्रम हो और देश के अन्‍य राज्‍य उसके साथ जुड़ते थे और आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग हमारे साथ जुड़े हैं।
आजमगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है. पीएम मोदी कहा कि, आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जिसे अपना गढ़ समझते थे उसे दिनेश जैसा नौजवान ढहा देता है। इसलिये परिवारवादी लोग इतने बौखलाए हुए है कि आए दिन मोदी को गाली दे रहे हैं, ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है, पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग भूल जाते हैं कि देश की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है. इस दौरान भीड़ आवाज लगाने लगी कि मैं हूं मोदी का परिवार..”
मोदी ने कहा, ”आज केवल आजमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के विकास के लिए कई विकास परियोजनाओं का यहां से शुभारंभ हो रहा है। जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज आजमगढ़ में देश के कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है। ‘
विकास की गति की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ”हवाई अड्डे के टर्मिनल के लिए कितना तेजी से काम हुआ, उसका उदाहरण ग्‍वालियर का विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा है जो 16 महीने में बनकर तैयार हो गया. ये प्रयास देश के सामान्‍य मनुष्‍य के लिए हवाई जहाज की यात्रा को और ज्यादा सहज और सुलभ बनाएंगे.’ एक साथ देश भर की परियोजनाओं के लोकार्पण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”पिछले कई दिनों से मेरे समय की मर्यादा के कारण मैं एक ही स्थान पर से देश की अनेकों परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहा हूं और जब लोग इतनी सारी परियोजनाओं के बारे में सुनते हैं तो अचरज में पड़ जाते हैं।
AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!