राजनीति

शिवपाल सिंह यादव का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किया गया जोरदार स्वागत

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सुल्तानपुर

लखनऊ से बलिया जाते समय समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव का आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सपाइयों ने फूलों की माला पहनाई साथ ही जिंदाबाद के नारे लगाये।सपा के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बलिया जा रहे थे। इस बात की जानकारी जब जिले के सपाइयों को लगी तो तमाम सपा नेता एवं कार्यकर्ता पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए। इस दौरान इन सभी ने अपने वरिष्ठ नेता का जोरदार स्वागत किया। सपाइयों ने शिवपाल सिंह यादव को भारी भरकम माला तो पहनाई ही, साथ ही उनके जयकारे भी लाये। स्वागत करने वालों में नौशाद अहमद सबलू,धर्मेंद्र चौधरी राजू,राकिन हुसैन, सिराज बाली, शहजाद हुसैन, शिवशंकर सिंह, सदफ सिद्दीकी उर्फ पिंटू,इरफान अहमद पिंटू, शैलेन्द्र यादव रानीगंज,मुस्तकीम खान,फैजू खान, कामरान अहमद सोनू सहित तमाम सपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!