समाजवादी पार्टी ने आज अपने प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी की है। समाजवादी पार्टी आजमगढ़ के निवर्तमान जिला प्रवक्ता अशोक यादव को उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। अशोक यादव आजमगढ़ जिले के शाहखजूरा गांव के निवासी हैं तथा एमबीए डिग्री धारक हैं और पिछले कई वर्षों से लगातार समाजवादी पार्टी का मीडिया मैनेजमेंट तथा जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का तथा जिले के समस्त नेताओं कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का काम करुंगा।