Jabalpur news:मेडिकल अस्पताल में दलाली का भंडाफोड़, दो दलाल पकड़े गए


जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में थैलेसीमिया जन जागरण समिति और मेडिकल के सुरक्षा कर्मियों के आपसी सहयोग से अस्पताल के अंदर दलाली करने वाले दो दलालों को पकड़ा गया है थैलेसीमिया जन जागरण समिति के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से उन्हें मेडिकल अस्पताल पेरिस में मरीज को रेफर करने और खून उपलब्ध कराने के आवास में दलाली की जा रही है जहां उनके द्वारा दूर दराज से आने वाले भोले भाले मरीजों को ठगते हुए पैसे वसूल किए जाते हैं। जिसके आधार पर मेडिकल अस्पताल में दलाली कर रहे दो दलाल एंड्रयू और जॉनसन को पढ़ते हुए गढ़ा थाना ले जाया गया है। समिति के पदाधिकारी ने पुलिस से निवेदन किया है कि मामले की विशेष जांच करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जा सके ताकि मेडिकल अस्पताल में चल रही दलाली के नेटवर्क को तोड़ जा सके।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



