Jabalpur news:भेड़ाघाट गोलीकांड का खुलासा: दुर्गेश लोधी पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत बीती 23 अक्टूबर को आपसी रंजिश के चलते गोली मार कर दुर्गेश लोधी को गंभीर रूप से घायल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि बीते 23 अक्टूबर को दुर्गेश लोधी भेड़ाघाट के पास एक ढाबे से खाना खाने के बाद फोन पर बात करते हुए सड़क पर टहल रहे थे तभी अचानक पीछे से मोटरसाइकिल सवार युवक आए और उसे गोली मारकर घायल कर दिया जिससे जिससे उसे दायें तरफ कमर के ऊपर पीठ में लगकर सामने से पेट से निकल गयी तथा उसके कमर, पेट से खून निकलने लगा।
घटना में घायल हुए दुर्गेश लोधी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था सूचना पहुंची पुलिस ने प्रकरण की बारीकी से जांच शुरू की। गहन जांच में एडिशनल एसपीएन अंजना तिवारी ने बताया कि जानकारी मिली कि जीतू लोधी अज्जू लोधी और दौलत सिंह ने ही पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की नियत से घायल दुर्गेश लोधी पर तीन राउंड फायर किए थे। जिन्हें अभी रक्षा में लेकर पूछताछ किए जाने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपियों के पास सेघटना में प्रयुक्त देशी 1 पिस्टल, 3 कारतूस, 1 कार, 1 मोटर सायकल जप्त की गई है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



