राज्य

JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद मर्डर केस में बड़ा एक्शन

<p style="text-align: justify;">बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पटना एसएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने शनिवार (1 नवंबर) को देर रात बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंचकर अनंत सिंह को हिरासत में लिया. पुलिस टीम उन्हें बाढ़ से पटना लेकर आ रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">यह कार्रवाई उन सूचनाओं के बाद हुई, जिनमें कहा जा रहा था कि हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के बाद अनंत सिंह जल्द ही पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं. इसी इनपुट के आधार पर पटना एसएसपी की टीम ने उनके आवास पर दबिश दी और बाद में उन्हें कारगिल मार्केट से गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह घटनाक्रम गुरुवार को मोकामा में एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह और जनसुराज के उम्मीदवार के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद शुरू हुआ. इस झड़प में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;">इस हत्याकांड ने तब एक नया मोड़ ले लिया, जब दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई. शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यादव की मौत गोली लगने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत का कारण किसी वाहन से कुचला जाना था.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>चुनाव के बीच गरमाई सियासत, CID कर रही जांच</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">बिहार में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच हुई इस हत्या ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस की सीआईडी (CID) टीम को जांच सौंप दी गई है. चुनाव आयोग ने भी इस हत्या को लेकर संज्ञान लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा. ऐन चुनाव से पहले इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी ने मोकामा समेत पूरे बिहार का सियासी पारा गरमा दिया है.</p>

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!