जबलपुर में बड़ा हादसा टला,छात्रों से भरी स्कूल बस का पहिया चलते-चलते निकला!


जबलपुर के रानीताल चौराहे पर शुक्रवार सुबह 10 बजे बड़ा हादसा टल गया, जब छात्रों से भरी एक स्कूल बस का पिछला चक्का (पहिया) अचानक निकल गया। इस वक्त बस में 20 से अधिक बच्चे और शिक्षक सवार थे। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं हुई।यह बस लिटिल किंगडम स्कूल की है, जो बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। अचानक बस का पिछला पहिया निकलकर करीब 100 मीटर दूर जा गिरा, जिससे बस लहराने लगी।
अचानक ऐसे बाहर आ गया पहिया।
चालक ने तुरंत बस को नियंत्रित किया और सड़क किनारे सुरक्षित रोक लिया। बस में बैठे बच्चों में इस दौरान चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। घटना से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की रफ्तार तेज होती तो, बड़ी घटना घट सकती थी।
पहिए के बोल्ट से ढीले
चालक के अनुसार पहिए के नट-बोल्ट ढीले होने के कारण यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बस की रफ्तार तेज होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने दूसरी बस भेजकर बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया।घटना के बाद विद्यार्थियों को बस से बाहर निकाला गया।nsui के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने जबलपुर स्कूल बस हादसों को लेकर कलेक्टर एवं rto को शिकायत देते हुए मांगती है कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएइस हादसे ने स्कूल बसों की सुरक्षा और फिटनेस जांच को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों ने परिवहन विभाग (RTO) और ट्रैफिक पुलिस से मांग की है कि शहर में चल रही निजी स्कूल बसों की नियमित जांच की जाए और लापरवाही बरतने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई हो।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



