IND Vs AUS 2nd T20I Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी; जानें दूसरे टी20 मैच में IND-AUS की प्लेइंग इलेवन

IND Vs AUS 2nd T20I Match Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीज आज शुक्रवार, 31 अक्टूबर को टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं आज दूसरे मैच में भी बारिश होने की आशंका है. मेलबर्न में आज 31 अक्टूबर को 87 फीसदी बारिश होने की आशंका है. अगर दूसरे टी20 मैच में भी बारिश बाधा डालती है, तब ये मैच भी प्रभावित हो सकता है.
कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी20 मैच?
भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर टॉस होगा.
टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और जितेश शर्मा.
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिच मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट, बेन ड्वार्शुइस और तनवीर संघा.
मजबूत स्थिति में भारत
भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में मजबूत स्थिति में बनी हुई है. भारत इस समय टी20 वर्ल्ड चैंपियन है, क्योंकि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन उस वक्त भारत की टी20 टीम की कमान रोहित शर्मा के पास थी. भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 एशिया कप 2025 भी अपने नाम किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने टीम की कप्तानी संभाली थी.
भारतीय क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में आई है. टीम का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बुमराह टी20 सीरीज खेल रहे हैं.



