राज्य

बिहार चुनाव के बीच RJD महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल की बगावत, लिया ये बड़ा फैसला


बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब चरम पर हैं. इस बीच, महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है. इधर, टिकट बंटवारे से नाराज राजद महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने पार्टी से बगावती तेवर अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. दरअसल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल परिहार से टिकट न मिलने से नाराज बताई जा रही हैं. 

उन्होंने रविवार को निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वह परिहार विधानसभा क्षेत्र से सोमवार सुबह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगी. 

परिहार से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी

इससे पहले उन्होंने सोशल नेटवर्किंग मीडिया में परिहार से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए जनता के नाम संदेश देते हुए लिखा, ”जैसे ही यह चर्चा फैली कि मुझे परिहार से टिकट न देकर बेलसंड से दिए जाने की संभावना है, परिहार की जनता के असंख्य फोन और फेसबुक-ट्विटर पर संदेश आने लगे, जिसमें परिहार नहीं छोड़ने का आग्रह किया गया.”

रितु जायसवाल का पूर्व विधायक रामचंद्र पूर्वे पर हमला

उन्होंने आगे लिखा, “पिछले पांच वर्षों से मैंने परिहार की मिट्टी, यहां के लोगों के सुख-दुख, संघर्ष और उम्मीदों को बहुत करीब से महसूस किया है. आज परिहार की बदहाल स्थिति के लिए वर्तमान भाजपा विधायक गायत्री देवी ही नहीं, बल्कि पूर्व विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे भी समान रूप से जिम्मेदार हैं.” उन्होंने कहा कि रामचंद्र पूर्वे की बहू को परिहार से टिकट दिया गया है. 

‘परिहार छोड़ दूसरी जगह से लड़ना स्वीकार नहीं’

रितु जायसवाल ने आगे कहा कि परिहार को छोड़कर किसी अन्य क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ना मेरी आत्मा को स्वीकार नहीं है, इसलिए मैंने पार्टी नेतृत्व को साफ तौर पर अवगत करा दिया है कि अगर पार्टी किसी मजबूरीवश अपना निर्णय नहीं बदलती है तो मैं परिहार से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगी. उल्लेखनीय है कि राजद ने अब तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. हालांकि, सिंबल बांटे जा रहे हैं.

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!