राज्य

Congress First List of 48 Candidates Kaushlendra Kumar Gets Ticket from Nalanda Seat


बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर गुरुवार (16 अक्टूबर, 2025) की देर रात कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी कर दी गई. इस सूची में 48 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. पहले फेज के मतदान के लिए इसमें कुल 24 उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट के अनुसार, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार को टिकट दिया गया है. वहीं बगहा से जयेश मंगल सिंह को कैंडिडेट घोषित किया गया है.

हालांकि लिस्ट जारी करने से पहले कई प्रत्याशियों को पार्टी की ओर से सिंबल बांटे जा चुके हैं. अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस की ओर से दूसरी लिस्ट जारी होती है या नहीं. क्योंकि सूत्रों की मानें तो महागठबंधन में कांग्रेस को 50 के आसपास ही सीट देने पर विचार किया जा रहा था. अब देखना होगा कि आगे क्या कुछ होता है.

सीट और वहां से प्रत्याशियों के नाम देखें

  • बगहा- जयेश मंगल सिंह
  • नौतन- अमित गिरि
  • चनपटिया- अभिषेक रंजन
  • बेतिया- वसी अहमद
  • रक्सौल- श्याम बिहारी प्रसाद
  • गोविंदगंज- शशि भूषण राय
  • रीगा- अमित कुमार सिंह टुन्ना
  • बथनाहा- ई. नवीन कुमार
  • बेनीपट्टी- निलिनी रंजन झा
  • फुलपरास- सुबोध मंडल
  • फारबिसगंज- मनोज विस्वास
  • बहादुरगंज- प्रो. मस्वर आलम
  • कदवा- शकील अहमद खान
  • मनिहारी- मनोहर प्रसाद सिंह
  • कोढ़ा- पूनम पासवान
  • सोनबरसा- सरिता देवी
  • बेनीपुर- मिथिलेश कुमार चौधरी
  • सकरा- उमेश राम
  • मुजफ्फरपुर- विजेंद्र चौधरी
  • गोपालगंज- ओम प्रकाश गर्ग
  • कुचायकोट- हरि नारायण कुशवाह
  • लालगंज- आदित्य कुमार राजा
  • वैशाली- ई. संजीव सिंह
  • राजापाकड़- प्रतिमा कुमारी
  • रोसड़ा- ब्रज किशोर रवि
  • बछवाड़ा- शिव प्रकाश गरीब दास
  • बेगूसराय- अमिता भूषण
  • खगड़िया- डॉ. चंदन यादव
  • बेलदौर- मिथिलेश कुमार निषाद
  • भागलपुर- अजित कुमार शर्मा
  • सुल्तानगंज- ललन यादव
  • अमरपुर- जितेंद्र सिंह
  • लखीसराय- अमरेश कुमार
  • बरबीघा- त्रिशूलधारी सिंह
  • बिहारशरीफ- ओमैर खान
  • नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
  • हरनौत- अरुण कुमार बिंद
  • कुम्हरार- इंद्रदीप चंद्रवंशी
  • पटना साहिब- शशांत शेखर
  • बिक्रम- अनिल कुमार सिंह
  • बक्सर- संजय कुमार तिवारी
  • राजपुर- विश्वनाथ राम
  • चेनारी- मंगल राम
  • करगहर- संतोष मिश्रा
  • कुटुंबा- राजेश राम
  • औरंगाबाद- आनंद शंकर सिंह
  • वजीरगंज- अवधेश कुमार सिंह
  • हिसुआ- नीतू कुमारी

(कांग्रेस के एक्स हैंडल से जारी की गई सूची, नीचे देखें)

14 नवंबर को आएगा चुनाव का रिजल्ट

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चुनाव आयोग ने इस बार दो चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है. पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होनी है जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. बता दें कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- RJD ने VIP को दिया 15 सीटों का ऑफर! मुकेश सहनी की पार्टी ने भी रख दी शर्त

AZMI DESK

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Join Group!